NCC के बारे में , एनसीसी कैसे ज्वाइन करे
- एनसीसी की फुल फॉर्म 'राष्ट्रीय छात्र सेना' (नेशनल कैडेट कोर ) है।
- NCC नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ सैन्य कैडेट कोर है।
- भारत में एनसीसी एक स्वेच्छिक संगठन है जो सम्पूर्ण भारत के स्कूलों , कॉलेजो में कैडेटों की भर्ती करता है।
- कैडेटों को छोटे हथियार और ड्रिल का बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है।
- यदि हम दुनिया में NCC के स्थापना की बात करे तो 1666 में जर्मनी में हुई थी।
- भारत में NCC की स्थापना 16 जुलाई 1948 को पंडित ह्रदयनाथ कुंजरू की सिफारिश से हुई थी।
- राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम , 1948 के तहत अप्रैल 1948 में एनसीसी पारित हुई और 16 जुलाई 1948 को स्थापित हुई।
- एनसीसी आर्मी ,नेवी एयरफोर्स का त्रिसेवा संघठन है।
- एनसीसी का आदर्श वाक्य " एकता और अनुशासन " है।
- एनसीसी के वर्तमांन अध्यक्ष / DG/ directorate general / महानिदेशक = लेफ्टिनेंट जनरल गुरबिलपाल सिंह ने 27 सितम्बर 2021 को 34 वे महानिदेशक के रूप में NCC की कमान संभाली।
- एनसीसी दिवस नवंबर के चौथे रविवार को मानते है।
- एनसीसी में गोल्डन रैंक वो कैडेट पहन सकते है जिन्होंने रिपब्लिक डे कैंप कर रखा है।
- एनसीसी के प्रतिक में तीन रंग होते है लाल , गहरा नीला , हल्का नीला।
- ये रंग क्रमशः सेना , नौसेना , वायु सेना को दर्शाते है।
एनसीसी कैसे ज्वाइन करे
जय हिन्द दोस्तों आपने एनसीसी के बारे में तो सुना ही होगा और कई एनसीसी ज्वाइन भी करना चाहते होंगे तो आज के इस ब्लॉग में ,मै आपको बताऊंगा की आप अपने स्कूल या कॉलेज में एनसीसी कैसे ज्वाइन कर सकते है। जूनियर विंग में एनसीसी दो साल की होती है जबकि सीनियर विंग में तीन साल की होती है। एनसीसी में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष है।
एनसीसी ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको स्कूल या कॉलेज का स्टूडेंट होना होगा। एनसीसी की भर्ती साल में एक बार , अगस्त या सितम्बर के माह में होती है। यदि आपके स्कूल या कॉलेज में एनसीसी नहीं है तो आप पास की किसी यूनिट में जाकर NCC के लिए APPLY कर सकते है।
एनसीसी भर्ती निम्न तीन चरणों में किया जाता है -
1. फिजिकल टेस्ट - 1600 मीटर दौड़ , पुश अप्स , पुल अप्स
2. लिखित परीक्षा - जनरल नॉलेज
3. इंटरव्यू - सेल्फ इंट्रोडक्शन , आप एनसीसी क्यों लेना चाहते है ?
Comments
Post a Comment