एनसीसी के उद्देश्य
यदि आप एनसीसी कैडेट हो तो आपको यह जानना जरूरी है की एनसीसी का उद्देश्य क्या है ? आज के इस ब्लॉग में , हम एनसीसी के वर्त्तमान लक्ष्यों के बारे में चर्चा करेंगे। आप अपने जीवन में किसी भी फील्ड में कॅरिअर शुरू करे एनसीसी आपको एक बेहतर नागरिक बनने में मदद करता है।
1988 में राष्ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य निर्धारित किया गया था और यह समय की कसोटी पर खरा उतरा है और वर्तमान समय में सामाजिक व आर्थिक परिद्रश्य में भी आवश्यकता को पूरा कर रहा है। रक्षा मंत्रालय द्वारा मार्च 2021 में अनुमोदित किये गए एनसीसी के लक्ष्य इस प्रकार है -
- एनसीसी का लक्ष्य देश के युवाओ में चरित्र , भाईचारा , अनुशासन , नेतृत्व , धर्मनिरपेक्षता के दृष्टिकोण , साहसिक अभियानो में रूचि , खेल भावना और निस्वार्थ सेवा भाव को विकसित करता है।
- एनसीसी का प्रतिक चिन्ह ?
- संघठित , प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओ में एक मानव संसाधन का निर्माण करना जो जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर सके। और हमेशा देश की सेवा के लिए तत्पर रहे।
- एनसीसी का उद्देश्य सशस्त्र बलो में अपना कॅरिअर शुरू करने के लिए युवाओ को प्रेरित करने के उद्देश्य से वातावरण तैयार करना।
- एनसीसी का उद्देश्य युवाओ में अफसर जैसी गुणवत्ता का विकास करना है ताकि वे भविष्य में ऑफिसर्स बन सके।
- एनसीसी एक बेहतर नागरिक का निर्माण करता है।
Comments
Post a Comment