भारत में एनसीसी की स्थापना और एनसीसी क्यों बनाई गयी
स्थापना
भारत में एनसीसी 1948 के राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम में तहत बनाई गयी। एनसीसी 16 अप्रैल 1948 को पारित हुई और 16 जुलाई 1948 को स्थापित की गयी। पंडित हृदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता वाली समिति ने एक राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों और कॉलेज में एनसीसी को स्थापित करने के लिए एक कैडेट संघठन की सिफारिश की , राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम गवर्नर जनरल ने स्वीकार कर लिया और 16 जुलाई 1948 को एनसीसी अस्तित्व में आ गया।
- एनसीसी की स्थापना / भारत में एनसीसी बनाने का कारण - Click Here
- एनसीसी में होने वाली गतिविधिया / पढाई -Click Here
- एनसीसी के फायदे-Click Here
- एनसीसी का उद्देश्य / लक्ष्य Click Here
- एनसीसी का संगठन और एनसीसी स्टाफ - Click Here
- एनसीसी में 17 डायरेक्टरेट / निदेशालय -Click Here
एनसीसी बनाने का कारण
जैसा की हम सभी जानते है की एनसीसी के स्थापना पंडित ह्रदयनाथ कुंजरू की सिफारिश से की गयी थी। प्रथम वर्ल्ड वॉर के समय जवानो की कमी को देखते हुए एनसीसी की टुकड़ी ने हाथ से हाथ मिलाकर काम किया। जिस कारण एनसीसी को सम्पूर्ण भारत में अनिवार्य कर दिया गया। लेकिन बाद में एनसीसी को स्वेच्छिक कर दिया गया। जिससे कैडेट्स पर कोई दबाव नहीं है जो एनसीसी लेना चाहता है वह एनसीसी मे भर्ती हो सकता है।
Comments
Post a Comment