एनसीसी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु और एनसीसी हैंड बुक
एनसीसी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु और एनसीसी हैंड बुक
- एनसीसी का फुल फॉर्म - नेशनल कैडेट कोर।
- अधिकतर युवा स्कूल और कॉलेज का अध्ययन करने के साथ - साथ NCC में सम्मिलित होते है।
- एनसीसी में सम्मिलित होने के साथ कैडेट अपना कीमती समय एक महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए देते है।
- एनसीसी की गतिविधिया केवल मनोरंजन के लिए न होकर यह बेहतर युवा और बेहतर समाज के विकास के लिए है।
- एनसीसी प्रशिक्षण में दिया गया समय कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है बल्कि यह देश और समाज के लिए बेहतर ढंग से प्रयोग होता है।
- एनसीसी देश सेवा है।
- एनसीसी न केवल आपको जीवन में अनुशासित और रेस्पोंसिबल पर्सन बनाता है बल्कि यह आपके चरित्र के गुणों का भी विकास करती है।
- इसमें कैडेट को शस्त्र प्रशिक्षण , SELF डिफेंस और साहसिक प्रशिक्षण के साथ-साथ कैडेट को अपने जीवन में किसी भी प्रस्थिति और चिनोतियो का सामना करने के लिए मजबूत और पूर्ण सक्षम बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
- कैडेट को अपनी पढाई के साथ - साथ कुछ समय NCC को भी देना पड़ता है।
एनसीसी हैंड बुक
- यह बुक एनसीसी कैडेट को सभी टॉपिक्स सरल भाषा में उपलब्ध करवाता है।
- कई एनसीसी कैडेट का सपना होता है की वह डिफेन्स सर्विसेज में भर्ती हो इसलिए इस बुक सही मार्गदर्शन के उद्देस्य से डिफेन्स सर्विसेज में अपना करियर , SSB , लीडरशीप आदि गुणों को इस बुक में शामिल किया गया है।
- यह बुक कैडेट को बेस्ट कैडेट , फ्यूचर में एक अच्छा सोल्जर ,एक अच्छा अफसर और देश में एक अच्छा नागरिक बनाने में पूरी मदद करेगी।
NCC कैडेट के लिए करिअर गाइड
एनसीसी कैडेट के लिए गाइड बुक इस प्रकार है -
I. National defence academy and naval academy exam guide
II. Combined defence service [CDS]
III. Military school exam guide
IV. Indian coast guard domestic branch recruitment exam guide
V. Indian navi sailor [SSR&AA] recruitment exam guide
VI. Indian navi artificer apprentice recruitment exam guide
VII. Indian navi dockyard apprentice recruitment exam guide
VIII. Indian army – soldier general duty exam guide
IX. Indian army – soldier technical trade recruitment exam guide
X. Indian army nursing assistance recruitment exam guide
XI. Indian army soldier clerk
XII. Indian army religion teacher
XIII. Indian air force group x& y trades
XIV. Indian air forces MTS others group
XV. CRPF - constable exam guide
XVI. RPF\RPSF –constable exam guide
XVII. Security assistance exam guide
XVIII. Assistance central intelligent officer exam guide
XIX. SSB-constable tradsman exam guide
XX. IBP- ASI steno \head constable exam guide
XXI. SSB - head constable recruitment exam guide
Jai Hind !
Comments
Post a Comment